ग्वालियर। एमबीए पास युवतियों की पहली पसंद आज भी सरकारी नौकरी वाला पति ही है। सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को माधौगंज स्थित मुदगल पायगा में किया गया, जिसमें समाज के लगभग चार सौ युवक-युवतियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में अधिकांश युवतियों की पहली पसंद सरकारी नौकरी या अच्छा बिजनेस करने वाले युवक ही रही। यहां युवकों की संख्या के मुताबिक युवतियां कम पहुंचीं। सम्मेलन में दंदरौआ धाम के महामण्डलेश्वर रामदास, जरेरूआ धाम के हरिदास, संतोष गुरु, बैकुंठ धाम के रमेशलाल, गंगादास की बड़ी शाला के संत रामसेवक दास, भगवताचार्य रामस्वरूप शास्त्री, ज्योतिर्विद हरिशंकर समाधिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के 55 लोगों का सम्मान भी किया गया। संतों का सम्मान किशन मुदगल ने किया। सनाढ्य सभा एवं मध्य क्षेत्रीय ब्राहा्रण सभा द्वारा यह छटवां परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
लगभग 30 रिश्ते तय
परिचय सम्मेलन में पहुंचे युवक-युवतियों में से लगभग तीस रिश्ते तय हो गए हैं, जिसमें से दस के परिवार के सदस्यों ने अपनी रजामंदी दे दी है। वहीं बीस युवक-युवतियों के परिजन के बीच बातचीत चल रही है।
Hindi News / Gwalior / जानिये कैसा पति चाहती हैं आजकल की युवतियां