ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) में डिग्री लेने के लिए दस्तावेजों में बीकॉम पंचम सेमेस्टर की फर्जी मार्कशीट जमा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। शक होने पर जैसे ही करेक्शन सेल के कर्मचारियों ने छात्र से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसने कर्मचारी के हाथ से दस्तावेज छीनने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। विवाद बढ़ा तो डीआर अरुण चौहान तक शिकायत पहुंची। बाद में छात्र ने माफी मांग ली, अधिकारियों ने छात्र के दस्तावेज जमा कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार छात्र तरुण बंसल ने जेयू में डिग्री के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व आवेदन किया था। उसने दस्तावेजों में बीकॉम षष्टम सेमेस्टर की मार्कशीट लगाई। जब कर्मचारी दुर्जन सिंह और भूपेन्द्र ने मार्कशीट चैक की तो उस पर किसी अधिकारी के साइन नहीं थे। प्रथम दृष्टि में मार्कशीट फर्जी प्रतीत हुई। जब उन्होंने मार्कशीट का चार्ट से मिलान किया तो मार्कशीट के फर्जी होने की पुष्टि हुई। जब कर्मचारियों ने छात्र से पूछताछ की तो छात्र भड़क गया और कर्मचारी से अभद्रता कर डाली। इस पर सभी कर्मचारी एकजुट होकर छात्र को खूब खरी खोटी सुनाई, बाद में मामले की शिकायत डीआर अरुण चौहान को कर दी। मामला अब जांच में है।
पहले भी आ चुके हैं फर्जी मार्कशीट के मामले
जेयू में फर्जी मार्कशीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते पांच सालों में एक सैंकड़ा से अधिक फर्जी मार्कशीट के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में 8 माह पूर्व तेलांगना राज्य में जेयू की फर्जी मार्कशीट का जखीरा पकड़ा गया था। इससे पूर्व नौकरी के वेरीफिकेशन के लिए कई आई कई मार्कशीट फर्जी पाई गई थीं। लेकिन जेयू प्रबंधन हमेशा ही इन मामलों को हल्के से लेता रहा है।
छात्रों ने गार्ड को मारा धक्का
जेयू की करेक्शन सेल में मार्कशीट के लिए अंदर जाने से रोकने पर छात्रों ने सुरक्षागार्ड को धक्का मार दिया। जिससे हड़कंप मच गया। सेल के कुछ कर्मचारी बीच बचाव करने के लिए आगे आए, तब कहीं जाकर मामला सुलझ पाया। मंगलवार के दिन गार्डों की संख्या कम होने के कारण छात्र अंदर दाखिल हो गए। जिसके कारण हंगामा मचा।
“प्रथम दृष्टि में छात्र की बीकॉम फाइनल की मार्कशीट फर्जी प्रतीत होती है। हमने दस्तावेज जप्त कर जांच शुरू कर दी है। छात्र कर्मचारी से अभद्रता के लिए माफी मांग चुका है, इसलिए हमने उसे छोड़ दिया।”
अरुण चौहान, डीआर,जेयू
Hindi News / Gwalior / दांव पर यूनिवर्सिटी की साख: डिग्री लेने के लिए छात्र ले रहे फर्जी मार्कशीट का सहारा