दिल्ली से आई त्वरित कार्रवाई बल की 40 सुरक्षाकर्मियों की प्लाटून ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर सहित आसपास के इलाकों व सरोवर के घाटों की सुरक्षा व्यवस्था जांची।
इस दौरान आतंकी कार्रवाई,आग लगने,भगदड़ मचने या कोई अन्य वारदात होने की सूरत में परिस्थितियों से निपटने व विकल्प का जायजा लिया। सहायक कमांडेंट एम. एस. भाटी के नेतृत्व में यह प्लाटून 8 नवम्बर तक अजमेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारदातों से निपटने का अभ्यास करेगी, ताकि आपदा प्रबंधन के दौरान स्थिति पर काबू पाया जा सके। अजमेर में भी फोर्स ने दरगाह और आसपास के इलाके में मार्च किया।
Hindi News / Jaipur / बूटों की आवाज से दहले शहर…उनको देखते ही निकली हवा