script12वीं के बाद करें ये कोर्स तो बन जाएगा कॅरियर, पढ़ें पूरी खबर | course after 12th, what to do after higher secondary | Patrika News
ग्वालियर

12वीं के बाद करें ये कोर्स तो बन जाएगा कॅरियर, पढ़ें पूरी खबर

12वीं की एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। साथ ही एडमिशन को लेकर भी चिंतित है।

ग्वालियरApr 26, 2016 / 01:41 pm

Shyamendra Parihar

courses after 12th

courses after 12th


ग्वालियर। 12वीं की एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। साथ ही एडमिशन को लेकर भी चिंतित है। पहले कोर्स काफी कम हुआ करता था। जिसके कारण स्टूडेंट्स तुरंत डिसाइड कर लेते थे कि कौन सा कोर्स करना है। लेकिन आज स्टूडेंट्स के पास विकल्पों का भरमार है।



12वीं के बाद सोचते है ग्रेजुएशन करें, प्रोफेशनल कोर्स या फिर वोकेशनल कोर्स। अगर ग्रेजुएशन करना है तो कौन सा स्ट्रीम को चुने यह समस्या आम हो जाती है। ऐसे में आईए हम बताते है कुछ ऐसे कोर्स जिसे करके आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है।



कॉमर्स स्ट्रीम
बी-कॉम- 12वीं कॉमर्स से करने के बाद सबसे ज्यादा बी-कॉम कोर्स किया जाता है। इस कोर्स के करने का यह भी फायदा है कि जॉब ओरियेंटेड कोर्स जैसे एमबीए, व्यावसायिक व स्किल ओरियेंटेड कोर्स भी कर सकते है।


सीए- समय के साथ चाटर्ड अकाउंटेड की मांग भी काफी बढ़ी है। कॉमर्स से उत्तीण करने वाले स्टू़ेंट्स सबसे पहले सीपीटी की परीक्षा के लिए आवेदन करना पड़ता है।

सीएस- किसी भी कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएस की जरूरत होती है। 12वी क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट्स 3 स्टेज कोर्स में हिस्सा ले सकते है।


लॉ- कॉमर्स के स्टूडेंट्स लॉ के क्षेत्र में भी अपना करियर सवार सकते है। इसके लिए इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स कर सकते है जोकि पांच साल का होगा। इस फील्ड में आने वाले समय में काफी स्कोप देखने को मिलेगा।

साइंस स्ट्रीम
स्टूडेंट्स 12वीं या तो मैथ विषय से करते है या फिर बायोलॉजी विषय में। आज के समय में दोनों ही फील्ड में करियर के अवसर है।


पीसीएम ग्रुप
इंजीनियरिंग- 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स बीई या बीटेक करते है। इसके अलावा कई स्टूडेंट्स ऐसे भी है जो बीएससी मैथमेटिक्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री ऑनर्स भी करते है।



पीसीबी ग्रुप
मेडिकल- पीसीबी से पास आउट होने के बाद आप पीएमटी या एआईपीएमटी की परीक्षा उत्र्तीण करके मेडिकल में प्रवेश कर सकते है। इसके अलावा आप बीडीएस कोर्स भी कर सकते है।

नर्सिंग- बायों से 12वी के बाद बीएससी नर्सिंग या जीएनएम में एडमिशन ले सकते है। इस कोर्स को करने के बाद हॉस्पिटल में आसानी से नर्स व मेल नर्स की जॉब मिल सकती है।

फार्मा- इस बैंकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए फार्मा फील्ड में भी कई संभावनाएं है। बी-फार्मा, डी-फार्मा कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

आर्ट्स कोर्स
मनोविज्ञान- आट्र्स ग्रुप में मनोविज्ञान सबसे पॉपुलर कोर्स है। यह कोर्स स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि में जॉब के अवसर प्रदान करता है।

अर्थशास्त्र- बाजारवाद के दौर में अंतरराष्ट्रीय कंपनी हो या फाइनेंस सेक्टर, बैंकिंग सभी जगह अर्थशास्त्र के स्टूडेंट्स की जरूरत होती है। इसकी मांग रिसर्च प्लानिंग, अर्वन मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट आदि के क्षेत्रों में है। 
भूगोल- इसमें स्नातक करने के बाद करियर के लिए कई रास्ते खुल जाते है। आज शहर की योजना बनाने में भूगोल विशेषज्ञों की अहम भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Hindi News / Gwalior / 12वीं के बाद करें ये कोर्स तो बन जाएगा कॅरियर, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो