ग्वालियर। बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक का गुरुवार को दूसरा और अंतिम दिन है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आ चुके हैं। वे निजी विमान से ग्वालियर पहुंचे हैं। बुझवार को कार्यसमिति का पहला दिन समाप्त हुआ। पहले दिन प्रदेश के कई मंत्री कार्यक्रम स्थल प्रगति विद्या पीठ में उपस्थित रहे।
सुबह करीब 9 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान निजी विमान से ग्वालियर पहुंचे हैं। सीएम शिवराज इंग्लैंड यात्रा पर थे। जिससे लौटते हुए वे इंग्लैंड से मुम्बई पहुंचे। मुम्बई से विमान के द्वारा ग्वालियर आए हैं। सीएम शिवराज के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी मौजूद हैं।
बीजेपी कार्यसमिति बैठक: ख़ास बातें
– बालाघाट की घटना पर सीएम शिवराज ने प्रशासन के रवैये की निंदा की है। प्रदेश में अफसर शाही हावी है वाली बात पर चुप्पी साध गए सीएम।मुख्यमंत्री खुद के जवाब में उलझ गए । इसके बाद जब बयान को स्पष्ट करने का सवाल किया तो बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए सीएम।
– बालाघाट घटना पर भूपेंद्र सिंह का बयान- दोषियों को गिरफ्तार करने पुलिस पार्टियां भेजी हैं। संघ का प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं घटना के खिलाफ है। संघ के वरिष्ठ नेतृत्व से पूरे मामले को लेकर बात हुई है।
– यहां कानून व्यवस्था को कितने अंक दिए जाएं इस सवाल पर सीधे जवाब ने देकर भूपेंद्र सिंह ने गिनाये पुलिस द्वारा किये गए सफल आयोजन। सीधे तौर पर अंक देने की बात को टाल गए गृहमंत्री ।
– म.प्र सरकार में वाणिज्य, उद्योग मंत्री यशोधरा राजे के गुस्से से माहौल गरम हो गया। हुआ यूं की भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक जोशी से मुलाकात के लिए राजे को जाना था, लेकिन ये बात रामेश्वर भदौरिया जो कि भाजपा जिला कार्यकारिणी में सदस्य हैं उन्होंने राजे के पीए को नहीं बताई। जिस कारण से जोशी और यशोधरा की मुलाकात नहीं हो पाई, यशोधरा को सीधे फोन कर विवेक जोशी ने न आने का कारण पूछ लिया, जिससे समस्या खडी हो गई। राजे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और इसके जवाब में सभी के सामने यशोधरा ने रामेश्वर भदौरिया को जमकर फटकार लगाई।
– भाजपा के वरिष्ठ नेता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रदेश संयोजक रघुनन्दन शर्मा ने कहा- सरकार ने बालाघाट की घटना पर कार्यवाई तो की, लेकिन मुख्य आरोपी एएसपी को नहीं बनाया। शर्मा ने ग्वालियर में हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में जताई सरकार के प्रति नाराजगी।
– नंदकुमार सिंह ने कहा- पार्टी में अनेक मत हो सकते हैं। लेकिन निर्णय एक ही रहेगा। अब यह बयान इस रूप में देखा जा रहा है कि कोई भी कुछ भी कहता रहे लेकिन चलेगी एक की और वो सीएम या संगठन का एक नेता ही है।
– अनुशासन का पालन करने से हम सबसे बड़ी पार्टी बने। एक बड़ी पार्टी हमसे बड़ी थी। लेकिन उनमें अनुशासन नहीं था। तो आज हमसे बहुत पीछे है। बीजेपी ने बाढ़ से पीडि़त रीवा के लोगों की मदद करने के लिए रीवा पहुंचकर सेवा कार्य किया। 11 हजार साडिय़ां एक करोड़ रुपया कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा करके पहुँचाया। मुशीबत में सदैव बीजेपी प्रदेश की जनता के साथ है।
राजमाता विजयाराजे टर्मिनल पर सीएम का स्वागत करने के लिए मंत्रीयों की लाइन लगी हुई थी। नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, मायासिंह सहित कई मंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान का फूलमाला से स्वागत किया। यहां से सीएम शहर के दौलतगंज में स्थित राम नारायण धर्मशाला पहुंचेगें यह वह स्थान है जहां 13 अप्रैल 1964 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने पहली बार एकात्म मानव दर्शन का प्रारूप प्रस्तुत किया था।
राम नारायण धर्मशाला
भारतीय जनता पार्टी के लिए एकात्म मानव दर्शन गीता की तरह पवित्र मंत्र है। रामनारायण धर्मशाला से सीएम शिवकाज प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने के लिए मुरार स्थित आयोजन स्थल प्रगति विद्या पीठ से लिए कार से जायेंगे। अर्चना चिटनीस आज दोपहर में महिला बाल विकास की बैठक लेंगीं। कुपोषण और आकंडेबाजी पर अधिकारियों को लताड़ लग सकती है।
37 में से 13 मंत्री आए
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 37 मंत्रियों को शामिल होना था, लेकिन पहले दिन सिर्फ 13 ही उपस्थित रहे। बाकी 24 मंत्री क्यों नहीं आ पाए, इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं था।
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिती बैठक शुरु, 28-29 सितंबर तक चलेगा मंथन
आप को बताया वाट्सएप की पार्टी-
आप पर भी कटाक्ष मोबाइल वाट्सएप पर बनी पार्टी की हालत आज देखो क्या हो गयी है। दिल्ली में जो सरकार बनी है उसमें अनुशासन नहीं है। इसलिए इस तरह की पार्टियां रसातल की ओर जा रही हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार चौहान ने आज दो नए प्रकोष्ठों की घोषणा की है …..
1.पहला प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ, 2.दूसरा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ…..
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री इस प्रकार होंगे
– शैलेंद्र बरुआ ग्वालियर चंबल संभाग
– प्रदीप जोशी उज्जैन संभाग (पहले ग्वालियर चंबल संभाग के संगठन मंत्री )
– जितेंद्र लिटोरिया रीवा संभाग
– जयपाल सिंह चावड़ा इंदौर संभाग
– आशुतोष तिवारी सागर संभाग
– श्याम महाजन नर्मदाा पुरम संभाग
तथा श्री संतोष त्यागी शहडोल के संभागीय संगठन मंत्री होंगे। इसके अलावा श्री राकेश नागौर पिछला वर्ग मोर्चा में महामंत्री बनाया गया है।
ग्वालियर को तोहफा
कार्यसमिति में पत्रकार वार्ता के दौरान वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के ग्वालियर सहित 5 शहरों में चिडिय़ाघर खोले जाने की बात कही है। वन मंत्री ने कहा कि – वन विभाग का एक अलग से जू बनेगा। जो ग्वालियर भोपाल, रतलाम, जबलपुर और इंदौर में भी बनाए जायेंगे।