ग्वालियर। एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में किए जा रहे आंदोलन की कड़ी में सोमवार को सराफा कारोबारियों ने अर्धनग्न होकर शहर की सड़कों पर रैली निकाली। रैली के दौरान दो पहिया वाहनों पर निकले 500 से अधिक सराफा कारोबारियोंं ने एक्साइज ड्यूटी और वित्त मंत्री अरूण जेटली के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
सराफा कारोबारियों की रैली फूलबाग से प्रारंभ होकर उपनगर ग्वालियर, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, गोला का मंदिर, मुरार, थाटीपुर, झांसी रोड, पड़ाव, फूलबाग, जयेंद्रगंज, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े परे संपन्न हुई। रैली के दौरान उत्पाद शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ.प्रवीण अग्रवाल, यश गोयल, जगदीश मित्तल, पुरूषोत्तम जैन, सुरेश बिंदल, दीपक जैन आदि मौजूद थे।
आज रायरू पर करेंगे चक्काजाम
सराफा कारोबारी 29 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक रायरू एबी रोड पर चक्काजाम करेंगे। इसके लिए सभी व्यापारी सुबह 9.30 बजे ऋतुराज होटल पर एकत्रित होकर रायरू पहुंचेंगे। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में किए जा रहे इस चक्काजाम को दाल बाजार व्यापार समिति, ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ ऐसोसिएशन, दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल ऐसोसिएशन नया बाजार कांग्रेस, आप और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी समर्थन दिया है।
Hindi News / Gwalior / एक्साइज ड्यूटी के विरोध में कुछ ऐसे निकले सराफा कारोबारी,आज करेंगे हाईवे जाम