script बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिती बैठक आज से शुरु, 28-29 सितंबर तक चलेगा मंथन | bjp pradesh karya samiti baithak starts in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

 बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिती बैठक आज से शुरु, 28-29 सितंबर तक चलेगा मंथन

पिछले कुछ समय से संगठन और सरकार में नौकरशाही को लेकर लगातार टकराव की स्थिति देखी जा रही है। पिछले दिनों हुई समन्वय बैठक में भी नौकरशाही की मनमानी महत्वपूर्ण मुद्दा रही है।

ग्वालियरSep 28, 2016 / 08:48 am

Gaurav Sen

bjp karya samiti baithak

bjp karya samiti baithak


ग्वालियर। मप्र भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल बुधवार को प्रात:10:30 बजे आरंभ होगी। दो दिन की बैठक में करीब 500 सदस्य पार्टी की दशा और दिशा पर मंथन करेंगे। 

इस बैठक में संगठन के अलावा लोककल्याणकारी वर्ष के रूप में मनाये जाने की जानकारी दी जाएगी। इस उद्देश्य में पार्टी और सरकार हर तरह से खरा उतरें इसकी कार्ययोजना पर ही विस्तार से चर्चा की जाएगी।बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ समय से संगठन और सरकार में नौकरशाही को लेकर लगातार टकराव की स्थिति देखी जा रही है। पिछले दिनों हुई समन्वय बैठक में भी नौकरशाही की मनमानी महत्वपूर्ण मुद्दा रही है।


प्रदेश के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, सरकार की उपलब्धियां आम जन तक पहुंचाने, पंडित दीनदयाल के शताब्दी वर्ष सहित सीएम के 11 साल पूरे होने पर केन्द्रित कार्यसमिति की बैठक सुबह 10.30 बजे से होगी। पहले दिन 4 और दूसरे दिन 3 सत्र होंगे। बैठक का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह करेंगे।

कार्यसमिति में भाग लेने देर रात ग्वालियर आए मंत्री गौरीशंकर बिसेन।

भाजपा संगठन की बैठक में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी पदाधिकारी-मंत्री और सदस्य बुधवार को ग्वालियर पहुंच जाएंगे। जबकि प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने यहां आकर कार्यसमिति का स्थल का निरीक्षण किया। 

गुरुवार तक जारी रहने वाली बैठक में प्रदेश के 500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम हुई बैठक में कोझिकोड में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के संकल्पों को वास्तविक अमली जामा पहनाने के लिए पं. दीनदयाल शताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में बनाने का निश्चय किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का स्वागत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

इसको जनआंदोलन का रूप देने के लिए कार्यसमिति के दौरान रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह लगभग 9.30 बजे ग्वालियर आएंगे। बैठक में संगठन के अलावा लोककल्याणकारी वर्ष के रूप में किस तरह मनाया जाए, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। भाजपा संगठन और सरकार हर हाल में जनता की कसौटी पर खरा कैसे उतरे, इस पर भी एकमत तैयार होगा।

ये वीआईपी होंगे बैठक में शामिल 
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को ही ग्वालियर आ चुके हैं। वहीं, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, वन मंत्री गोरीशंकर शेजवार, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह, पीएचई मंत्री कुसुम महदेले, महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, खाद्य मंत्री आेमप्रकाश धुर्वे, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य, पर्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा, स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, आदिमजाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री शरद जैन, सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग, उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा बैठक में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जौशी भी बैठक में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए। बाबूलाल गौर भी बैठक में आएंगे। 

यहां ठहरेंगे मंत्री और नेता
आवास व्यवस्था-1
– मंत्रियों के लिए संबंधित विभागों ने शहर के प्रमुख होटल्स में ठहरने की व्यवस्था की है। 
– होटल सेंट्रल पार्क में गोपाल भार्गव, अर्चना चिटनिस, गौरीशंकर बिसेन, गौरीशंकर शेजवार, अंतर सिंह आर्य, सूर्यप्रकाश मीणा, रामपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह ठहरेंगे। होटल में कुल 16 कमरे बुक किए गए हैं।
– होटल एंबियंस में 26 रूम बुक किए गए हैं। यहां संगठन पदाधिकारियों को ठहराया गया है।
– होटल प्रभा इंटरनेशनल में कैलाश विजयवर्गीय, पारस जैन और दीपक जोशी ठहरेंगे।

– शहर के प्रतिष्ठित होटल्स में खाना ऑन डिमांड होगा, कैटरिंग स्टाफ ने बताया कि हमने ज्यादातर वेज और लो कैलोरी फूड परोसने की सोचा है, लेकिन अगर किसी की विशेष मांग होगी तो उसकी रुचि के अनुसार भी तुरंत बनाकर दिया जाएगा। कार्यसमिति स्थल पर भी भोजन की व्यवस्था है।
– होटल तानसेन में विश्वास सारंग, कुसुम महदेले और ओमप्रकाश धुर्वे के लिए रूम बुक है। इनके अलावा कई अन्य रूम भी आरक्षित हैं।

आवास व्यवस्था-2 
-दूसरे दर्जे के नेता और सामान्य कार्यसमिति सदस्यों के लिए एलएनआईपीई में ठहरने की व्यवस्था है। 
-सामान्य सदस्यों को विधिचंद्र की धर्मशाला में ठहराया गया है।
-खाने का इंतजाम कार्यसमिति स्थल पर है। 





Hindi News / Gwalior /  बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिती बैठक आज से शुरु, 28-29 सितंबर तक चलेगा मंथन

ट्रेंडिंग वीडियो