ग्वालियर. अंकित शर्मा और एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का गांव एक ही है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के भड़ौसा से आने वाले अंकित ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अंकित शर्मा मध्य प्रदेश के पहले ऐसे एथलीट होंगे, जो ओलंपिक में खेलेंगे. मुरैना जिले के भड़ौसा से आने वाले अंकित के गांव में एक भी ट्रैक नहीं था, लेकिन उनकी प्रतिभा को पहचनाते हुए स्थानीय कोच ने भारतीय खेल प्राधिकरण से संपर्क करने का सुझाव दिया था.
-अंकित शर्मा ने कजाखिस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल में हिस्सा लिया।
-मीट में 8.17 ऊंची छलांग लगाकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है।
-लॉन्ग जंप में क्वालिफाई करने के लिए 8.15 मीटर की जंप लगानी थी।
-अंकित ने हाल ही में गुवाहटी में संपन्न साउथ एशियन गेम्स में पाकिस्तान के मोहम्मद उरफान का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
-अंकित ने 7.89 मीटर जंप लगाकर पाकिस्तानी एथलीट के 1989 में बनाए गए 7.79 मीटर के रिकॉर्ड तो अपने नाम कर लिया।
-इस खिलाडी ने पिछले साल केरल में खेली गई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2015 में 8.4 मीटर लंबी कूद लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
-इससे पहले अक्टूबर 2013 में यह रिकॉर्ड 8 मीटर लंबी कूद के साथ के।
Hindi News / Gwalior / पान सिंह तोमर के गांव से निकले अंकित ने रियो ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई