scriptचालीस हजार बोतल अवैध व्हिस्की व रम बरामद | Forty thousand illegal whiskey and rum bottles Recovered | Patrika News
गोरखपुर

चालीस हजार बोतल अवैध व्हिस्की व रम बरामद

मउ के कोपागंज में एक ट्रक शराब पकड़ा गया,गोरखपुर एसटीएफ ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी हरियाणा से मंगाई गई थी अरुणाचल प्रदेश के लिए बनी शराब

गोरखपुरJan 02, 2016 / 09:29 pm

Ashish Shukla

गोरखपुर. एसटीएफ गोरखपुर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा से आ रही अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तीन लोगों को मउ के कोपागंज में गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी विकास त्रिपाठी के अनुसार नए साल के जश्न में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी। बाजार में इसकी कीमत करीब 75 से 80 लाख रुपये हैं।
नए साल के जश्न में शराब की खपत को देखते हुए क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बाहर से तस्करी कर मंगाया जाता है। शुक्रवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि हरियाणा से एक ट्रक शराब अवैध रूप से लाया जा रहा है। मउ जनपद के कोपागंज के पास खुखुदवा ढाबे पर दो जनवरी की भोर करीब सवा दो बजे एसटीएफ के डिप्टी एसपी विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में छापामार कर एक ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में 39180 बोतल गोवा स्पेशल ब्रांड व्हिस्की तथा डिक्टेटर ट्रिपल एक्स रम बरामद किया गया। यह शराब अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई के लिए निर्मित थी।
एसटीएफ ने कुरुक्षेत्र के तीन लोगों जगजीत सिंह, अंग्रेज सिंह व सुरजीत सिंह को गिरफ्तार भी किया है।

Hindi News / Gorakhpur / चालीस हजार बोतल अवैध व्हिस्की व रम बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो