scriptAIPMT परीक्षा 1 मई को, यह हैं परीक्षा से जुड़े निर्देश | aipmt 2016 exam on 1 may, see instruction | Patrika News
ग्वालियर

AIPMT परीक्षा 1 मई को, यह हैं परीक्षा से जुड़े निर्देश

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से 1 मई को ऑल इंडिया प्री मेडिकल, डेंटल एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।

ग्वालियरApr 28, 2016 / 11:48 am

Shyamendra Parihar

aipmt 2016

aipmt 2016

ग्वालियर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से 1 मई को ऑल इंडिया प्री मेडिकल, डेंटल एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। जिसके लिए शहर में 11 सेंटर्स बनाए गए हैं। इस साल ग्वालियर शहर से कुल 7499 स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके लिए आर्मी पब्लिक स्कूल को सिटी कॉडिनेटर नियुक्त किया गया है। स्कूल की प्राचार्य निलांजना ङ्क्षसह ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिए गए है। वेबसाइट में अपनी जानकारी का ब्यौरा देकर स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।


7.30 तक पहुंचें सेंटर
एआईपीएमटी एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंट्र्स पर ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। स्टूडेंट्स को सुबह 7:30 बजे 
सेंटर पर पहुंचा होगा। एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू होगा।


30 को मीटिंग
एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके आर्मी पब्लिक स्कूल में 30 अप्रैल को मीटिंग रखी गई है। जिसमें सीबीएसई के प्रतिनिधि अधिकारी, सीबीएसई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक साथ ही 11 परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।




यह हैं सेंटर्स
देहली पब्लिक अकादमी, देहली पब्लिक स्कूल, मॉनिंग स्टार स्कूल, केंद्रीय विद्यालय-1 केवी-2, केवी-3 , केवी-4, लिटिल एंजिल्स हाई स्कूल, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, विक्रांत कॉलेज और आर्मी पब्लिक स्कूल।

यह है ड्रेस कोड
बोर्ड की ओर से ड्रेस कोर्ड भी जारी किया गया है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए निर्देश को एक बार पढ़ लें। बोर्ड ने निर्देश में कहा है कि कैंडीडेट लाइट वेट कपड़े ही पहनें। कपड़े ऐसे होने चाहिए जिसमें ज्यादा बड़े बटन का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। साथ ही हाफ स्लिव कपड़े ही पहनें। इसके अलावा चप्पल, सेंडल ही पहन कर आएं।

Hindi News / Gwalior / AIPMT परीक्षा 1 मई को, यह हैं परीक्षा से जुड़े निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो