scriptट्रेन से उतरते समय फंसा पैर, मौत | Gurdaspur: Entrapment of leg during getting down of train scripts death | Patrika News
गुरदासपुर

ट्रेन से उतरते समय फंसा पैर, मौत

ट्रेन से उतरते वक्त युवक का पैर कहीं फंस गया जिसके कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई

गुरदासपुरJul 09, 2015 / 10:27 am

अभिषेक श्रीवास्तव

sensation

rotten corpse found

गुरदासपुर। दयालगढ़ में रहने वाले एक युवक की महाराष्ट्र में रेलगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रवण ससीह निवासी दयालगढ़ के रूप में हुई है।

मृतक के साथी ओमा मसीह निवासी चक्क याकूब ने बताया कि श्रवण करीब 18 दिनों पहले महाराष्ट्र की एक प्राइवेट कम्पनी में काम करने के लिए गया था। 

उसने बताया कि 5 जुलाई को जब श्रवण कम्पनी से काम कर वापस अपने कमरे पर जाने लगा तो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय रेलगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। परिवार वालों ने अंतिम रस्मे करने के बाद शव को दफना दिया।

Hindi News/ Gurdaspur / ट्रेन से उतरते समय फंसा पैर, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो