गोरखपुर। ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिन्द’ का नारा देश का मंत्र है यह सबके लिए अनिवार्य होना चाहिए। ओवैसी जैसे लोगों को देशप्रेम की भाषा सिखाई जानी चाहिए। ऐसे तालिबानी मानसिकता के लोग पूरे मुस्लिम समुदाय को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय यह तय करे कि उसका नेतृत्व कैसा हो।
ये बातें भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद योगी आदित्यनाथ ने कही। योगी मंगलवार को ओवैसी के गर्दन कटने पर भी भारत माता की जय नहीं बोलने के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। ‘पत्रिका’ से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा कि अमेरिका हो या आस्ट्रेलिया, रुस हो या यूरोप। कोई भी देश अगर मुसलमानों को शक की निगाहों से देख रहा है तो उसके लिए ओवैसी जैसे तालिबानी मानसिकता के लोग दोषी हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश में आप रहते हैं वहां की राष्ट्रीयता का सम्मान न करना तालिबानी सोच है। मुस्लिम समुदाय यह तय करे कि उसका नेतृत्व करने वाला राष्ट्रवादी हो या राष्ट्रद्रोही। एक तरफ ओबैसी जैसे लोग हैं जिन्होंने पूरे समुदाय पर विश्वास का संकट पैदा कर दिया है। ऐसे लोगों की वजह से पूरे विश्व में मुसलमान शक की निगाहों से देखे जा रहे। दूसरी तरफ ऐसा नेतृत्व है जो राष्ट्रवादी है। जो देश की एकता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार हैं।
Hindi News / Gorakhpur / बोले योगीः तालिबानी ओवैसी को सिखानी होगी देशप्रेम की भाषा