script हिंदू युवा वाहिनी के विरोध के बीच ओवैसी का रोड शो  | owaisi road show in siddharthnagar | Patrika News
गोरखपुर

 हिंदू युवा वाहिनी के विरोध के बीच ओवैसी का रोड शो 

ओवैसी के रोड शो में जुटी भारी भीड़, पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को किया गिरफ्तार

गोरखपुरApr 23, 2016 / 04:50 pm

Ashish Shukla

owaisi road show

owaisi road show

सिद्धार्थनगर. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्ददुदीन ओवैसी को लेकर कई दिनों से चल रहे सियासत पर प्रशासन ने विराम लगाते हुए जिले की सीमा में ओवैसी के प्रवेश का रास्ता साफ कर दिया। शनिवार को जिले की सीमा में ओवैसी के प्रवेश को रोकने के लिए सुबह से ही बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा पर स्थित भडरिया चौराहे पर हियुवा के लोग सुबह से ही जमे रहे। प्रशासन ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ओवैसी ने रोड शो किया। 

उनके रोड शो को रोकने के लिए हियुवा के लोग लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरना रहे थे। तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हियुवा कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी लेते हुए जिले में ओवैसी के प्रवेश का रास्ता साफ कर दिया। जिसके बाद अपने ओवैसी शनिवार को लगभग ढाई बजे जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए डुमरियागंज के बेंवा चौराह पहुंच गए और रोड शो किया। 

इस दौरान हियुवा के लोग कुछ भी नहीं कर सके। इस दौरान सुबह से ही जिला प्रशासन व हियुवा के कार्यकर्ताओं के साथ गहमी गहमी जारी रही। 

Hindi News / Gorakhpur /  हिंदू युवा वाहिनी के विरोध के बीच ओवैसी का रोड शो 

ट्रेंडिंग वीडियो