विभिन्न स्थानों से कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
गोरखपुर। वेटिंग लिस्ट में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों को विभिन्न स्थानों से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 10 मार्च को गोरखपुर से, 15003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 11 मार्च को कानपुर अनवरगंज से, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में 11 व 12 मार्च को काठगोदाम से, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में 13 व 14 मार्च को जैसलमेर से, 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 12 मार्च को गोरखपुर से, 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 12581 मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 11 मार्च को मंडुआडीह से, 12582 नई दिल्ली-मंडुआडीह एक्सप्रेस में 11 व 12 मार्च को नई दिल्ली से शयनयान एवं साधारण द्वितीय श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
Hindi News / Gorakhpur / विभिन्न स्थानों से कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच