scriptरेलवे ने 21 सौ भूकंप पीड़ितों को भेजा घर | gorakhpur: 21 hundred earthquake victims sent home by the Railways | Patrika News
गोरखपुर

रेलवे ने 21 सौ भूकंप पीड़ितों को भेजा घर

प्राकृतिक आपदा भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता को लेकर पूवरेत्तर रेलवे प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है।

गोरखपुरMay 01, 2015 / 09:53 am

श्रीबाबू गुप्ता

Railway ticket

Railway ticket

गोरखपुर। प्राकृतिक आपदा भूकंप से पीड़ित लोगों की सहायता को लेकर पूवरेत्तर रेलवे प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है। पीड़ितों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। अब तक विभिन्न ट्रेनों के जरिए 2100 पीड़ितों को उनके घर तक भेजा जा चुका है। महाप्रबंधक राजीव मिश्र खुद व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार राहत सहायता केंद्र और पीड़ितों की निगरानी के लिए वरिष्ठ रेल अधिकारियों का दल लगा है। पीड़ितों को भेजने के लिए 1474 जीरो वैल्यू के साधारण टिकट बुक किए जा चुके हैं।

लगातार चार दिन से पीड़ित लोगों को कोलकाता, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, बीकानेर, दिल्ली, जयपुर, मुंबई, रक्सौल, समस्तीपुर, कानपुर, बर्धमान, दुर्गापुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, एर्नाकुलम, बंडेल, हाजीपुर, आगरा, सीवान, जम्मूतवी, हिसार, भिवानी, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम आदि को भेजा जा रहा है। सीपीआरओ ने बताया कि मुंबई की तरफ जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ी तो 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर में दो तथा 11056 गोदान एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है।

Hindi News/ Gorakhpur / रेलवे ने 21 सौ भूकंप पीड़ितों को भेजा घर

ट्रेंडिंग वीडियो