script19 जून से शुरू होगा स्पेशन ट्रेनों का परिचालन  | special train will be operates from 19 june | Patrika News
गोपालगंज

19 जून से शुरू होगा स्पेशन ट्रेनों का परिचालन 

थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर स्थित स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा। 

गोपालगंजJun 14, 2015 / 01:26 pm

इन्द्रेश गुप्ता

train journey

train journey

गोपालगंज। थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर स्थित स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा। यह सुविधा विभिन्न स्थानों के लिए 19 जून से शुरू होंगी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

स्पेशन ट्रेनों के परिचालन इस क्षेत्र के लोगों को सिवान और गोरखपुर जा कर ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारगोरखपुर से गुवाहाटी के लिए यह ट्रेन 13,20,26 जून को खुलेगी। जिसका स्टॉपेज तमकुही और थावे होगा। गुवाहाटी – गोरखपुर सप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर के लिए 19 और 26 जून को खुलेगी, जो थावे- तमकुही, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर तक जाएगी ।

इसी तरह फिरोजपुर कैंट से कटिहार के लिए 19 और 26 जून को यह विशेष ट्रेन चलाया जाएगा। छपरा से कटरा के लिए साप्ताहिक ट्रेन 16, 23 और 30 जून को विशेष ट्रेन खुलेगी, जो थावे होते हुए चलायी जाएगी । कटरा से छपरा के लिए 18, 25 जून और 2 जुलाई को थावे होकर चलेगी।

कटिहार से फिरोजपुर कैंट के लिए 18 और 25 जून को ट्रेन चलेगी जिसका स्टॉपेज थावे, तमकुही में भी होगा। यह ट्रेन जालंधर सिटी तक जाएगी। इसी तरह अन्य ट्रेन के लिए परिचालन कराया जाएगा। 

Hindi News/ Gopalganj / 19 जून से शुरू होगा स्पेशन ट्रेनों का परिचालन 

ट्रेंडिंग वीडियो