scriptबगैर सिग्नल और टोकन दिए निकला इंजन, तीन कर्मी सस्पेंड | A rail engine run without signal | Patrika News
गोपालगंज

बगैर सिग्नल और टोकन दिए निकला इंजन, तीन कर्मी सस्पेंड

एक लाइट इंजन बिना सिग्नल और टोकन दिए थावे जंक्शन से हथुआ स्टेशन तक दौड़ गया…

गोपालगंजJan 04, 2016 / 05:38 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Azad Hind Express passenger and assault with Pentr

Azad Hind Express passenger and assault with Pentrykar

गोपालगंज। रविवार को एक लाइट इंजन बिना सिग्नल और टोकन दिए थावे जंक्शन से हथुआ स्टेशन तक दौड़ गया। इसके बाद जिले के थावे-सीवान रेलखंड पर हड़कंप मच गया।

सीवान के टीआई विश्वजीत कुमार ने कार्रवाई करते हुए इस लापरवाही को लेकर वाराणसी मंडल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गार्ड जमुना प्रसाद ड्राइवर अब्दुल मजीद और सहायक चालक बबल प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार इस रेल इंजन के बिना थावे में रूके चले जाने से एक बड़ी रेल दुर्घटना की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन किसी तरह इंजन को लेकर जा रहे कर्मियों को सूचना देकर हथुआ में इंजन को तीन नंबर लाइन पर खड़ा कराया गया।

Hindi News/ Gopalganj / बगैर सिग्नल और टोकन दिए निकला इंजन, तीन कर्मी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो