मिर्ज़ापुर. अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रहने की तैयारी एक और माफिया डॉन की हो रही है। इन दिनों मिर्ज़ापुर जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह के दाहिने हाथ माने जाने वाले त्रिभुवन सिंह इस बार गाजीपुर के जंगीपुर विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो इस बार चुनावी राजनितिक पारी की शुरुआत गाजीपुर से करने जा रहे त्रिभुवन सिंह अगर किसी पार्टी से बात नहीं बनी तो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी मैदान में उतर सकते हैं। फिलहाल त्रिभुवन सिंह के समर्थक चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।
जंगी इलाके में अभी से समर्थक भ्रमण कर जनसम्पर्क कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है की चुनावी मैदान में टिकट के लिए कई पार्टिया संपर्क में है। अगर सियासी संकेतों की बात की जाय तो भाजपा विधायक सुशील सिंह का मिर्ज़ापुर जेल में त्रिभुवन सिंह से मिलना बड़ा राजनैतिक संकेत दे रहा है।
फिलहाल वाराणसी में 2009 में हुए लंका कांड में 19 अक्टूबर 2016 को कोर्ट के आये फैसले से भी त्रिभुवन सिंह और उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ा हुआ है कोर्ट ने त्रिभुवन सिंह को लंका कांड में बाइज्जत बरी कर दिया है जिसको लेकर त्रिभुवन सिंह के समर्थको ने खुसी में जेल के सामने पटाखे फोड़ कर जश्न भी मनाया था।
फिलहाल गाजीपुर और पूर्वांचल की राजनीति में त्रिभुवन सिंह के आने से समीकरण बदलते हुए दिख रहा है क्यों की कई विधान सभा चुनावो में गाजीपुर में माफिया डान मुख़्तार अंसारी का अपना प्रभाव रहा है ।पिछले कई सालो से बृजेश सिंह और मुख़्तार अंसारी के बीच अदावत जग जाहिर है त्रिभुवन सिंह के चुनावी मैदान में आने के बाद एक बार फिर पूर्वांचल में सियासी जमीन पर पकड़ बनाने की दोनों गुटो में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
Hindi News / Ghazipur / मुकदमों से बरी हो रहा यह बाहुबली, इस सीट से ठोक सकता है चुनावी ताल