scriptLG ने पेश किए एडवांस कैमरा और स्क्रीन वाले दो नए फोन | LG X Cam and X Screen launched | Patrika News
गैजेट

LG ने पेश किए एडवांस कैमरा और स्क्रीन वाले दो नए फोन

कंपनी ने इनमें से एक फोन में 3 कैमरे तथा दूसरे में हमेशा ऑन रहने वाली सेकेंड स्क्रीन दी है

Feb 15, 2016 / 03:02 pm

Anil Kumar

LG X Cam and X Screen

LG X Cam and X Screen

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एलजी ने बेहद एडवांस तकनीक वाले दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने इन्हें स्पेन के बार्सिलोना में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2016 इवेंट से पहले पेश किया है। एलजी इन स्मार्टफोन्स को अपनी नई एक्स सीरीज के तहत लेकर आई है। इनमें एक एलजी एक्स कैम तथा दूसरा एलजी एक्स स्क्रीन हैंडसेट है। ये दोनों ही स्मार्टफोन शानदार कैमरे और एडवांस्ड डिस्पले के साथ आए हैं।

एलजी एक्स कैम में लगे हैं तीन कैमरे
LG X Cam में एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसमें बैक साइड में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए हैं। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। एलजी ने इस फोन में अपना 3डी बेंडिंग ग्लास लगाया है, जो इसे बिना हेवी लुक दिए कर्व्र्ड फिनिश देता है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर रन करता है। यह 1.14 गीगाहर्त्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें 2520 एमएएच की बैटरी लगाई दी है। यह फोन 4जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।


एलजी एक्स स्क्रीन में दी गई है ऑल टाइम ऑन सेकेंड स्क्रीन
LG X Screen स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई हमेशा ऑन रहने वाली सेकेंड स्क्रीन है। इसमें 4.93 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसके ऊपर 1.76 इंच की सेकंड स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन मल्टिटास्किंग के लिए अच्छा माना जा रहा है। इससे यूजर्स मेन ऐक्टिविटी बंद किए बगैर कॉल रिसीव कर सकते हैं और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2300 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर रन करता है। 4जी नेटवर्क पर काम करने वाले इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। 

कीमत और उपलब्धता
एलजी एक्स कैम स्मार्टफोन को टाइटन सिल्वर, वाइट, गोल्ड और पिंक गोल्ड वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं एलजी एक्स स्क्रीन को काले, सफेद और पिंक गोल्ड वेरियंट्स में उतारा जा रहा है। हालांकि इनकी कीमत का खुलासा भी ऑफिशियल लॉन्चिंग के साथ ही किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / LG ने पेश किए एडवांस कैमरा और स्क्रीन वाले दो नए फोन

ट्रेंडिंग वीडियो