scriptब्राजील के न्यायाधीश ने कहा, नेमार की संपत्ति जब्त हो | Brazil court orders Neymar's assets seized | Patrika News

ब्राजील के न्यायाधीश ने कहा, नेमार की संपत्ति जब्त हो

नेमार पर 2011 से 2013 के बीच 6.36 लाख रेईस की कर चोरी का आरोप है, जिसमें
अधिकतम राशि खिलाड़ी की 2013 में सांतोस से बार्सिलोना में हुए विवादस्पद
स्थानांतरण से जुड़ी हुई है।

Feb 13, 2016 / 06:03 pm

कमल राजपूत

striker Neyma

striker Neyma

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के एक न्यायाधीश ने बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी नेमार से संबंधित 19.27 करोड़ रेईस (4.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति को जब्त करने के निर्णय को सही ठहराया। संघीय अदालत के न्यायाधीश रॉबर्टो डा सिल्वा ओलिविएरा ने शुक्रवार को इससे पहले दिए गए फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया।

नेमार पर 2011 से 2013 के बीच 6.36 लाख रेईस की कर चोरी का आरोप है, जिसमें अधिकतम राशि खिलाड़ी की 2013 में सांतोस से बार्सिलोना में हुए विवादस्पद स्थानांतरण से जुड़ी हुई है। पिछले सप्ताह ब्राजील अभियोजन पक्ष ने नेमाप पर अपनी वास्तविक आय को छुपाने का आरोप लगाया था, जिसमें खिलाड़ी के पिता पर भी आरोप लगाए गए थे।

हालांकि, दोनों ने पिछले सप्ताह मेड्रिड में अदालत में पेशी के दौरान स्वयं पर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने बार्सिलोना में नेमार के स्थानांतरण से जुड़े सबूतों को प्रस्तुत भी किया।

Hindi News / ब्राजील के न्यायाधीश ने कहा, नेमार की संपत्ति जब्त हो

ट्रेंडिंग वीडियो