scriptरेलवे लाइन बचाने की कवायद शुरू, अब नहीं होगी दुर्घटना | To avoid any train accident pond closed in Nekpur between Fatehgarh Farrukhabad | Patrika News
फर्रुखाबाद

रेलवे लाइन बचाने की कवायद शुरू, अब नहीं होगी दुर्घटना

फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के बीच मोहल्ला नेकपुर के तालाब में पत्थर डालने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इससे रेलवे ट्रैक नहीं धस पायेगा और कोई भी घटना घटने से बच सकेगी।

फर्रुखाबादJul 13, 2016 / 12:17 pm

आकांक्षा सिंह

station

station

फर्रुखाबाद। शहर फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के बीच मोहल्ला नेकपुर के पास एक तालाब था। जिसमें पूरे मोहल्ले का पानी जमा होता है और जिस समय बरसात होती है उस समय पानी रेलवे पटरी के ऊपर से निकलता है। उसी वजह से रेलवे के आधिकारियों ने रेलवे के सरकारी ठेकेदार को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठेका दिया है।

बुधवार को उस तालाब में पत्थर डालने का काम तेजी से शुरू हो गया है। यदि समय रहते पत्थर पड़ जाएंगे तो रेलवे ट्रैक नहीं धस पायेगा और कोई भी घटना घटने से बच सकेगी। लेकिन जिला प्रसाशन ने इस पानी के निकास की कोई ठोस भूमिका नहीं बनाई है। जिससे इस मोहल्ले के रहने वालों को जल भराव से निजात मिल सके।इस गन्दे पानी से लोगो में अनेक प्रकार की बीमारी फैल रही है। जिस कारण लोग बीमार हो रहे है।

Hindi News/ Farrukhabad / रेलवे लाइन बचाने की कवायद शुरू, अब नहीं होगी दुर्घटना

ट्रेंडिंग वीडियो