script‘मंदिर निर्माण के लिए साधू-संत करेंगे PM मोदी को प्रेरित’ | Saint inspired PM Modi for Ram Mandir Construction in Ayodhya | Patrika News
फैजाबाद

‘मंदिर निर्माण के लिए साधू-संत करेंगे PM मोदी को प्रेरित’

मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या में विवादित भूमि पर मंदी निर्माण के सम्बन्ध में बयान में कहा है कि राम राज में देर है अंधेर नहीं

फैजाबादApr 23, 2016 / 02:35 pm

Ruchi Sharma

Mahant Nritya Gopal Das

Mahant Nritya Gopal Das

अयोध्या. मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या में विवादित भूमि पर मंदी निर्माण के सम्बन्ध में बयान में कहा है कि राम राज में देर है अंधेर नहीं। जिस स्थान पर रामलला विराजमान है, उस स्थान पर मंदिर निर्माण में थोड़ा सा अदालत के फैसले की बांधा है, जो शीघ्र दूर हो जायेगी और उस ठान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। 

श्री दास ने यह भी कहा की अदालत के फैसले के अलावा साधू संत और धर्माचार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास शुक्रवार से ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी द्वारा आयोजित होने जा रहे श्री मद भागवत पारायण कथा के आयोजन के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

उस दौरान उन्होंने ये सारी बाते कही। श्री दास ने बताया कि कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी और 24 अप्रैल से एक मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के मुख्य साधू संतों, धर्माचार्यों के अलावा आम लोग भी शामिल होंगे।

देखें वीडियो-

Hindi News / Faizabad / ‘मंदिर निर्माण के लिए साधू-संत करेंगे PM मोदी को प्रेरित’

ट्रेंडिंग वीडियो