scriptमैडम तुसाद म्यूजियम के लिए मूर्ति बने प्रधानमंत्री मोदी | PM Modi statue will be placed in Madame Tussauds Museum, London | Patrika News

मैडम तुसाद म्यूजियम के लिए मूर्ति बने प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मैडम तुसाद म्यूजियम का हिस्सा बन जाएंगे

Mar 17, 2016 / 08:11 am

सुनील शर्मा

modi statue in madame tussauds museum

modi statue in madame tussauds museum

लंदन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मैडम तुसाद म्यूजियम का हिस्सा बन जाएंगे। इस साल अप्रेल से लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजियम में उन्हें देखा जा सकेगा। दुनिया भर में अपने मोम के पुतलों के लिए मशहूर म्यूजियम तुसाद की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व राजनीति में बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं। पुतले में मोदी अपने खास तरह के कुर्ते और क्रीम कलर की जैकेट में नमस्ते करते दिखाई देंगे।

देश की ये हस्तियां

मैडम तुसाद में महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी और वर्तमान में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, एश्वर्या राय, सलमान खान, करीना कपूर व माधुरी दीक्षित की वैक्स की प्रतिमा है।

दक्षता के कायल हुए

म्यूजियम ने दिल्ली में साल की शुरुआत में मोदी का माप लिया। मोदी ने कहा है जिस तरह उनका माप लिया, उसे देख वे कलाकारों की दक्षता के कायल हो गए हैं।

मैदम तुसाद ने दुनियाभर की बहुत विशिष्ट हस्तियों की प्रतिमा बनाई है। मैं खुद को उनके करीब रखे जाने लायक कैसे मान सकता हूं? हालांकि यह जानकर मुझे संतोष हुआ कि आपने यह फैसला लोगों से राय लेकर और उनकी भावनाएं जानने के बाद लिया है।
– नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Hindi News / मैडम तुसाद म्यूजियम के लिए मूर्ति बने प्रधानमंत्री मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो