scriptआसान नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिशन के लिए हो रही दिक्कत | Not easy to online registration, problem getting admission | Patrika News
दुर्ग

आसान नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिशन के लिए हो रही दिक्कत

अच्छे स्कूल में एडमिशन लेने के लिए दो से तीन स्कूलों तक दौड़ लगा रहे पालक, दुर्ग और भिलाई के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल में एक-एक सीट पर 10 से 15 दावेदार

दुर्गFeb 04, 2016 / 12:10 am

Satya Narayan Shukla

Not easy to online registration, problem getting a

Not easy to online registration, problem getting admission

भिलाई. नर्सरी में एडमिशन के लिए पैरेंट्स को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं ऑनलाइन फार्म भरने पैरेंट्स के पसीने छूट रहे हैं तो कही उनकी कम पढ़ाई बच्चों के एडमिशन में बाधा बन रही है। अच्छे स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पालक दो से तीन स्कूलों तक दौड़ लगा रहे हैं।

एक सीट पर 15 दावेदार
दुर्ग और भिलाई के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल ऐसे है जहां एक-एक सीट पर 10 से 15 दावेदार हैं। यहां लॉटरी से एडमिशन होने की वजह से पालकों ने कई स्कूलों में फार्म भर रखा है। सभी स्कूलों ने मात्र तीन या चार दिन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वर ओपन किया था, लेकिन इसमें भी कई तरह की दिक्कतें आई।

रजिस्ट्रेशन में लाखों कमाए
शहर के कई सीबीएसई स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म की हार्डकॉपी ही बिकी। यहां भी फार्म का दाम स्कूल के नाम के हिसाब से था। सेक्टर 10, हुडको, वैशालीनगर, रिसाली स्थित सीबीएसई स्कूलों के फार्म 3 सौ से 6 सौ रुपए तक बिके। पैरेंट्स की मानें तो सिर्फ फार्म के नाम पर ही स्कूल लाखों रुपए कमा रहे है। स्कूल चाहे तो रजिस्ट्रेशन शुल्क नाममात्र का रख सकते हैं, पर वे कमाई के इस मौके को गंवाना नहीं चाहते।

कहीं से राहत नहीं
पैरेंट्स का कहना है कि हर वर्ष निजी स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए भी मोटी रकम वसूलता है, पर उन पर शिक्षा विभाग कोई नियंत्रण नहीं रखता। हाई क्लास के लिए यह रकम कोई मायने नहीं रखती,लेकिन मिडिल क्लास के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए दो से ढाई हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

Hindi News / Durg / आसान नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिशन के लिए हो रही दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो