scriptदुर्ग जीआरपी थाने में लिखाई चोरी की तीन रिपोर्ट | Durg : GRP station fortification writing three reports of theft | Patrika News
दुर्ग

दुर्ग जीआरपी थाने में लिखाई चोरी की तीन रिपोर्ट

रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के तीन अलग अलग मामलों में अपराध दर्ज किया है। तीनों चोरी की घटनास्थल बिलासपुर बताई गई है।

दुर्गFeb 05, 2016 / 03:00 pm

Satya Narayan Shukla

GRP station fortification writing three reports of

GRP station fortification writing three reports of theft

दुर्ग. रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के तीन अलग अलग मामलों में अपराध दर्ज किया है। तीनों चोरी की घटनास्थल बिलासपुर बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक जांजगिर निवासी पेट्रोल पंप व्यापारी आनंद अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उनका बैग मेल एक्सप्रेस के एसी टू टायर कोच से पार कर दिया। बैग में नकदी रकम के अलावा लगभग सवा तीन लाख के सामान थे। इसी तरह

तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी

जबलपुर निवासी मथुरा प्रसाद का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से चोरी हुई है। उनके बैग में दो हजार रुपए नकदी एवं कपड़े थे। इसके आलावा सारनाथ की यात्री सुधा सोनी ने भी सोने के जेवर से भरे बैग की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला के अनुसार उन्हें लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

Hindi News/ Durg / दुर्ग जीआरपी थाने में लिखाई चोरी की तीन रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो