नई दिल्ली। शेर का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे बहादुर लोगों के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि शेर के सामने गया आदमी जिंदा वापस लौटना मुश्किल है। लेकिन अगर कोई लड़की उन्हीं खूंखार शेरों के बाड़े में पहुंच कर उनके बच्चों के साथ खेलकर सही सलामत वापस भी आ जाए तो बात आश्चर्य वाली हो जाती है।
भले ही सुनने में यह अजीब और चौंकाने वाला लगे लेकिन इंटरनेट पोस्ट हुए एक वीडियो में ऐसा ही वाकया दिखाया गया है। इस वीडियो में एक लड़की बिना किसी डर के खूंखार माने जाने वाले बब्बर शेरों के बाड़े में पहुंच जाती है। इतना ही नहीं बल्कि शेरों के साम्मने ही वह उनके बच्चों के साथ खेलती है।
href="http://www.patrika.com/news/duniya-ajab-gajab/crazy-girl-walks-and-plays-with-wild-leopards-1148412/" target="_blank" rel="noopener">10 खूंखार तेंदुओं के बीच फंसी लड़की ने बचाया खुद को, देखें वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही यह लड़की शेरों के बारे में पहुंचती है तो शेरों के बच्चे इसके पास आने लगते हैं, लेकिन वह बिना डरे उन्हें पकड़ लेती है, वहीं बड़े शेर भी उसें कुछ नहीं करते। यह लड़की बड़े आराम से शेरों के बच्चों के साथ खूब मस्ती करके बाड़े से वापस आ जाती है।
देखें वीडियो-
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / खूंखार शेरों के बीच पहुंच उनके साथ खेलकर लौट आई ये लड़की, देखें वीडियो