क्वेटो। क्वाडोर के एक ट्रांसजेंडर कपल में पुरूष साथी ने गर्भ धारण किया है। फर्नांडो मचाडो और डायने रोड्रिगेज ने गर्भ धारण करने की जानकारी इस माह की शुरूआत में सोशल मीडिया पर दी थी। अपनी तरह के इस अनोखे में मामले यह भी आश्चर्य वाली बात है कि इस जोड़े में पुरूष ने गर्भ धारण कर नया इतिहास बनाया है।
माना जा रहा है कि दक्षिण अमरीका में यह अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है। इस खबर ने भारी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रांसजेंडर जोड़े में महिला साथी डायने क्वाडोर में एलजीबीटी समुदाय की एक प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
डायने ने कहा कि वह और वेनेजुएला में जन्मे उनके साथी ने गर्भ धारण करने की बात को इसलिए सार्वजनिक किया ताकि रोमन कैथोलिक समाज के नजरिए को बदला जा सके।
डायने ने कहा है कि हम ट्रांसजेंडरों को लेकर मौजूद मिथकों को समाप्त करना चाहते हैं।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / यहां पर ट्रांसजेंडर पुरूष ने गर्भ धारण कर रचा इतिहास