यहां फ्लाइट में डॉल्स की भी होती है खातिरदारी
यात्रा के दौरान डॉल्स को परोसा जाता है खाना और विशेष ड्रिंक, लगाते हैं सीट बेल्ट भी
बैंकॉक। डॉल्स के साथ बच्चों को खेलते और उनकी खातिरदारी करते तो आपने अमूमन देखा होग, लेकिन क्या आप जाते हैं कि थाईलैंड की एक एयरलाइन सेवा स्माइल एयरवेज में भी डॉल्स को बच्चों की तरह ट्रीट किया जाता है। यहां बाकायदा डॉल्स के लिए विशेष ड्रिंक के साथ खाना परोसा जाता है। उनके लिए खास सीट बेल्ट भी हेाती है। बस यह खातिरदारी पानी की शर्त इतनी है कि आपको अपनी डॉल के लिए भी टिकट खरीदना पड़ेगा।
नहीं की खातिर तो जा सकती है नौकरी
इस एयरलाइन का मानना है कि डॉल्स बच्चों की दोस्त होती हैं इसलिए उन्हें भी इंसानों की ही तरह ट्रीट किया जाना चाहिए और उनसे अच्छा व्यवहार गुड लक लाता है। इसे ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने पूरे स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे डॉल्स के साथ अच्छे से व्यवहार करें। अगर वे निर्देश की पालना नहीं करेंगे तो उनकी नौकरी जा सकती है।
बिना टिकट सफर करने वाली डॉल को सजा
डॉल के मालिकों को भी हिदायत दी जाती है कि वे उनका पूरा ध्यान रखें और उन्हें सीट बेल्ट पहनाएं। खास बात यह है कि अगर कोई डॉल बिना टिकट के सफर करते पकड़ी जाती है तो उसे उठाकर सामान रखने के लॉकर या सीट के नीचे रख दिया जाता है।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / यहां फ्लाइट में डॉल्स की भी होती है खातिरदारी