हवाई। वर्ष 1941 में द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापान की सेना ने अमरीका के हवाई द्वीप स्थित पर्ल हॉर्बर पर अचानक और धोखेबाजी से किए गए हमले में हजारों लोगों को मौत के घाट सुला दिया था। इस हमले में कई विमान और जहाज क्षतिग्रस्त हो गए थे और कुछ डूब गए थे। अमरीकी नौसेना के इन समुद्री विमानों को नेशनल मरीन सेंचुरीज ने ढूंढ निकाला है। हालांकि पहली नजर में वे इन्हें पहचान नहीं पाए।
अब ये पूरी तरह प्रकृति का हिस्सा बन चुके हैं। समुद्री जीवों ने इन्हें पूरी तरह मूंगे की चट्टानों में बदल दिया है। सेंचुरीज के एक शोधकर्ता ने कहा कि हमने समुद्र के तल तक खोज की और जब इन विमानों को ढूंढा तो हमारी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। समुद्र ने इन्हें पूरी तरह अपना बना लिया है। जापान के 7 दिसंबर, 1941 को हवाई में अमरीकी बेस पर किए गए हमले में 2400 अमरीकी सैनिक मारे गए थे और 188 विमान नष्ट हो गए थे।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / आप यकीन नहीं करेंगे तस्वीर में दिख रही यह चट्टान एक विमान है