जलवायु परिवर्तन का संदेश देने को किया तूफान का पीछा
बेंजामिन वोन वोंग ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के प्रति चेताने के लिए खुद इन तूफानों का पीछा किया
नई दिल्ली। आज कुछ तूफानी करते हैं! टीवी एड की इस टैग लाइन को कनाडा के फोटोग्राफर ने सच कर के दिखा दिया। बेंजामिन वोन वोंग ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के प्रति चेताने के लिए खुद इन तूफानों का पीछा किया और कुछ जबदस्त तस्वीरें लीं। तस्वीरों से उन्होंने प्रकृति के संभावित खतरे को बताने की कोशिश की।
प्रकृति की तबाही
अमरीका, ब्रिटेन और भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी हैं। पिछले चार दिनों से अमरीका में आए तूफान व बारिश में 50 से ज्यादा मारे जा चुके हैं।
जान जोखिम में डाली
वोंग ने अमरीका के सात प्रांतों में तूफान का पीछा किया, वहां पर सेट तैयार किया और तस्वीरें लीं। यह सब करने के लिए उनके पास महज 10-15 मिनट का समय था, जिसमें उन्हें सेट लगाकर, तस्वीर लेकर और वापस सबकुछ समेट कर भागना था। वोंग की प्रेमिका एना टीन ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। दोस्तों ने भी उनका साथ दिया।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / जलवायु परिवर्तन का संदेश देने को किया तूफान का पीछा