scriptजलवायु परिवर्तन का संदेश देने को किया तूफान का पीछा | Storm-chasing photographer Benjamin von wong spotlights climate change | Patrika News
दुनिया अजब गजब

जलवायु परिवर्तन का संदेश देने को किया तूफान का पीछा

बेंजामिन वोन वोंग ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के प्रति चेताने के लिए खुद इन तूफानों का पीछा किया

Dec 30, 2015 / 08:43 am

अमनप्रीत कौर

Benjamin von wong

Benjamin von wong

नई दिल्ली। आज कुछ तूफानी करते हैं! टीवी एड की इस टैग लाइन को कनाडा के फोटोग्राफर ने सच कर के दिखा दिया। बेंजामिन वोन वोंग ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के प्रति चेताने के लिए खुद इन तूफानों का पीछा किया और कुछ जबदस्त तस्वीरें लीं। तस्वीरों से उन्होंने प्रकृति के संभावित खतरे को बताने की कोशिश की।

प्रकृति की तबाही

अमरीका, ब्रिटेन और भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी हैं। पिछले चार दिनों से अमरीका में आए तूफान व बारिश में 50 से ज्यादा मारे जा चुके हैं।

जान जोखिम में डाली


वोंग ने अमरीका के सात प्रांतों में तूफान का पीछा किया, वहां पर सेट तैयार किया और तस्वीरें लीं। यह सब करने के लिए उनके पास महज 10-15 मिनट का समय था, जिसमें उन्हें सेट लगाकर, तस्वीर लेकर और वापस सबकुछ समेट कर भागना था। वोंग की प्रेमिका एना टीन ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। दोस्तों ने भी उनका साथ दिया।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / जलवायु परिवर्तन का संदेश देने को किया तूफान का पीछा

ट्रेंडिंग वीडियो