18 साल बाद फिल्मी अंदाज में वापस लौट आया ‘मृत’ व्यक्ति
एक परिवार जिसने अपने खोए हुए बेटे को मृत समझ लिया था, सकुशल 18 वर्ष बाद वापिस लौट आया
महबूबनगर। एक परिवार जिसने अपने खोए हुए बेटे को मृत समझ लिया था, सकुशल 18 वर्ष बाद वापिस लौट आया। के. कृष्णैया उर्फ गुन्ना आज से 18 साल पहले 1997 में घर छोड़कर निकल गया था उसके बाद वापिस नहीं लौटा।
गुन्ना की मां चंद्रम्मा ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था, इसलिए उसके घर से जाने के 2 साल बाद उन्होंने उसके जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन मुझे अब तक अपने बेटे के घर लौट आने पर विश्वास नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि वापिस गुन्ना से मिलकर मुझे जितनी खुशी हुई उसे मैं शब्दों से जाहिर नहीं कर सकती। जैसे ही कृष्णैया के घर पहुंचने की खबर फैली उनके घर पर मिलने वालों की भीड़ जमा हो गई।
चंद्रम्मा ने बताया कि गुन्ना के खोने की रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज कराई गई थी परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय तहसीलदार ने भी उसका मृत्यु प्रमाणपत्र बना दिया था। परन्तु कुछ ही दिन पूर्व गुन्ना आश्चर्यजनक रूप से सकुशल वापिस लौटा और उसने अपने परिवार को अचंभित कर दिया। हालांकि उसके पिता की 5 साल पहले मौत हो चुकी है।
उसे वापिस लाने वाले तथा श्रद्धा पुनर्वास फाउंडेशन के लिए काम करने वाले वसंत और सिद्धू के मुताबिक, कुछ स्वयंसेवकों ने लगभग 3 महीने पहले गुन्ना को बस स्टेशन पर भटकता हुआ पाया। बसंत ने बताया कि गुन्ना परेशान दिख रहा था, उससे बात करके पता चला कि वह दिमागी रूप से बीमार है। फाउंडेशन के सदस्यों की मदद से हमने उसे मुंबई भेज दिया। हमने उसके इलाज की भी व्यवस्था भी की। वहां उसे 45 दिन की काउंसलिंग दी गई। अव वह पहले से बेहतर है।
10 दिन बाद उसने अपने केयरटेकर्स को अपने बारे में बताया। गुन्ना की बताई गई कुछ बातों के आधार पर उसके घर के बारे में मालूम किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ता उसके घर वेलधांधा गए और वहां मिली जानकारी से इस बात की पुष्टि हुई कि वह यहीं का निवासी है।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / 18 साल बाद फिल्मी अंदाज में वापस लौट आया ‘मृत’ व्यक्ति