scriptबीमारी ने बना दिया मॉडल, दोस्तों को इससे भी जलन | Nancy Pickett suffering from gastroparesis | Patrika News
दुनिया अजब गजब

बीमारी ने बना दिया मॉडल, दोस्तों को इससे भी जलन

43 किग्रा. से घटकर एक साल में 34 किग्रा. हुआ वजन, दोस्तों को होती है नैंसी से जलन

Dec 06, 2015 / 09:52 am

अमनप्रीत कौर

Nancy Pickett

Nancy Pickett

फ्लोरिडा। स्लिम बनना हर किसी की ख्वाहिश है। अगर कोई दोस्त स्लिम हो जाए तो जलन होना स्वभाविक है, लेकिन अगर बीमारी से कोई स्लिम हो जाए और दोस्तों को इससे भी ईष्या हो तो क्या कहेंगे! फ्लोरिडा की 17 वर्षीय छात्रा नैंसी पिकेट को पिछले दो वर्षों से खाना नहीं पचता था जिसके कारण वे बीमार रहने लगीं। बीमारी का एक फायदा नैंसी को हुआ कि वह स्लिम हो गई। पर उन्हें क्या पता था कि उनके दोस्तों को यह भी अच्छा नहीं लगेगा और वे उन्हें व्यंगात्मक लहजे में सुपर मॉडल कहने लगेंगे।

यह भी पढ़ें

धीरे-धीरे पत्थर बनती जा रही है यह महिला, यहां पढ़ें क्या है कारण



यह भी पढ़ें

अब शादी से पहले लड़के-लड़की को देना होगा एचआईवी टेस्ट




एक्टिंग में कई अवार्ड जीत चुकीं नैंसी पिकेट का कहना है कि वे खाना नहीं खा पाती हैं, उन्हें फूड पाइप के जरिए लिक्विड डायट दी जाती है। बीमारी के कारण एक साल में उनका वजन नौ किग्रा. कम हो गया। वे पहले भी दुबली थी और अब और अधिक हो गई हैं।

गैस्ट्रोपोरेसिस से पीडि़त हैं नैंसी


नैंसी को गैस्ट्रोपॉरेसिस नामक रेयर डिजीज है। इसमें खाना नहीं पचता है। खाने पर पेट में दर्द और उल्टी आने लगती है। उन्हें इस बीमारी की पहचान जनवरी, 2015 में हुई है।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / बीमारी ने बना दिया मॉडल, दोस्तों को इससे भी जलन

ट्रेंडिंग वीडियो