scriptबच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए मां ने खुद को बेचा | Mother Megan Clara sell herself to buy a christmas gift for son | Patrika News
दुनिया अजब गजब

बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए मां ने खुद को बेचा

कम आमदनी के चलते वे अपने बच्चे की सारी फरमाइशें पूरी नहीं कर पाती थीं

Dec 26, 2015 / 10:44 am

अमनप्रीत कौर

Megan Clara

Megan Clara

नई दिल्ली। बच्चे की खुशी के लिए मां कुछ भी कर सकती है। इसका एक उदाहरण हाल ही हैम्पशायर में देखने को मिला। यहां एक मां ने अपने बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए अपने आप को ही बेच दिया। यहां के पोटर्समाउथ में रहने वाली मेगन क्लारा सिंगल मदर हैं और छोटी-मोटी नौकरी कर एक सप्ताह में 80 पाउंड तक कमा लेती हैं।

कम आमदनी के चलते वे अपने बच्चे की सारी फरमाइशें पूरी नहीं कर पाती थीं। दूसरे बच्चों के पास महंगे गिफ्ट देख कर उनका बेटा बहुत दुखी होता था और अपने बच्चे की उदासी देश क्लारा पोर्न स्टार बन गई। अब क्लारा व्यस्क फिल्मों में काम करती हैं जिसमें एक सीन के बदले उसे 500 पाउंड मिलते हैं। इन्हीं पैसों को जमा कर क्लारा ने अपने बेटे को 1500 पाउंड के शानदार तोहफे दिए हैं।

क्लारा ने कहा, ‘मैं अपनी इस कमाई को शराब, नशे या स्मोकिंग में नहीं उड़ाती। मैं ऐसे पैसा बर्बाद क्यों करूं, में इसे अपने बच्चे पर खर्च करना पसंद करती हूं। मैं जानती हूं कि मेरी करियर चॉइस को लेकर बहुत से लोग बाते बनाते हैं, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं। मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन अच्छी मां बनने की पूरी कोशिश करती हूं।’

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए मां ने खुद को बेचा

ट्रेंडिंग वीडियो