scriptकेवल 50400 रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो मिला 14 साल का वनवास | Man gets 14 years of exile for non repayment of loan of Rs 50400 | Patrika News
दुनिया अजब गजब

केवल 50400 रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो मिला 14 साल का वनवास

कर्ज न चुकाने पर अक्टूबर 2002 में इस व्यक्ति की जमीन 1.2 लाख रुपए में नीलाम कर दी गई और घर भी जमींदोज कर दिया गया

Feb 01, 2016 / 09:41 am

अमनप्रीत कौर

earn

earn

मेंगलूरु। कलयुग में वनवास सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन यह सच है। एक व्यक्ति ने सहकारी समिति से लिए 50400 रुपए का कर्च नहीं चुकाया तो समिति ने उसकी 2.29 एकड़ खेत की जमीन नीलाम कर दी। इसके बाद से ही वह 14 साल से जंगल में खड़ी अपनी कार में रह रहा है।

इस कहानी के सामने आते ही जिला प्रशासन ने उसके पुनर्वास की कोशिशें तेज कर दी हैं। चंद्रशेखर गौड़ा नाम के इस व्यक्ति ने वर्ष 1999 में नेल्लुरू कामराजे को-ऑपरेटिव सोसायटी से कर्ज लिया था, लेकिन वे इस कर्ज को चुका नहीं पाए। तब सोसायटी ने वर्ष 2002 में वसूली की कार्यवाही शुरू की। अक्टूबर 2002 में उसकी जमीन 1.2 लाख रुपए में नीलाम कर दी और घर भी जमींदोज कर दिया।

इसके बाद गौड़ा ने सैकंड हैंड कार खरीदी और इसे सुल्लिया के बॉर्डर से सटे जंगल में खड़ा कर इसे ही अपना घर बना लिया। वह पिछले 14 सालों से इस जंगल में हाथों से टोकरियां बनाने का काम करता है और सप्ताह में एक बार 21 किलोमीटर पैदल चल कर सुल्लिया में 40 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बेच आता है।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / केवल 50400 रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो मिला 14 साल का वनवास

ट्रेंडिंग वीडियो