scriptगजब! लड़की को अंतरिक्ष से आया फोन, पूछा-क्या आप धरती से बोल रही हैं? | Hello is the planet earth? | Patrika News
दुनिया अजब गजब

गजब! लड़की को अंतरिक्ष से आया फोन, पूछा-क्या आप धरती से बोल रही हैं?

क्रिसमस के दिन एक लड़की को जब अंतरिक्ष से यह कॉल आया और सवाल पूछा गया तो वह भौचक्क रह गई

Dec 27, 2015 / 11:59 am

अमनप्रीत कौर

Astronaut

Astronaut

नई दिल्ली। यह कोई प्रैंक नहीं बल्कि सच है। एक लड़की के पास अंतरिक्ष से फोन आया और फोन करने वाले ने पूछा – हैलो क्या आप धरती से बोल रही हैं? दरअसल यह फोन ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री टिम पिएकी ने क्रिसमस के दिन किया था और लड़की से जब उन्होंने यह सवाल किया तो वह भौचक्क रह गई।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कार्यरत पिएकी ने बाद में उस लड़की से लिखित रूप में माफी भी मांगी और उसे आश्वस्त करने की कोशिश की कि यह किसी तरह का मजाक नहीं था और उन्होंने जानबूझकर एक नंबर डायल किया था।

https://twitter.com/astro_timpeake/status/680162260946423808



पिएकी ने कहा, ‘मैं यह जानने के लिए नंबर मिला दिया था कि क्या स्पेस में रहने के दौरान भी ऐसा हो सकता है, हालांकि ऐसा रोज नहीं होता कि आपको कोई स्पेस से कॉल करे।’ पिएकी के सवाल को सुनकर महिला अवाक रह गई और उसे ख्या ल आया कि शायद किसी दूसरे ग्रह पर रहने वाले एलियन ने उसे फोन लगा दिया है।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब! लड़की को अंतरिक्ष से आया फोन, पूछा-क्या आप धरती से बोल रही हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो