पिएकी ने कहा, ‘मैं यह जानने के लिए नंबर मिला दिया था कि क्या स्पेस में रहने के दौरान भी ऐसा हो सकता है, हालांकि ऐसा रोज नहीं होता कि आपको कोई स्पेस से कॉल करे।’ पिएकी के सवाल को सुनकर महिला अवाक रह गई और उसे ख्या ल आया कि शायद किसी दूसरे ग्रह पर रहने वाले एलियन ने उसे फोन लगा दिया है।