गजब! नानी ने दिया नातिन को जन्म
केली का तीन बार गर्भपात होने के कारण उसकी मां बनने की संभावना अब बहुत कम हो चुकी थी
नई दिल्ली। ह्यूस्टन में सरोगेसी का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म दिया है। दरअसल यहां रहने वाली केली और उनके पति एरोन मैककिसैक पिछले तीन सालों से अपना परिवार बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन केली का तीन बार गर्भपात होने के कारण उसकी मां बनने की संभावना अब बहुत कम हो चुकी थी।
दंपत्ति ने कई इनफर्टिलिटी उपचार भी करवाए, लेकिन परिणाम नहीं मिल सके। अंत में आईवीएफ विधि के अंतिम चरण में गर्भ धारण करने के लिए दंपत्ति के पास मात्र चार अंडे बचे थे।
ऐसे में केली की 54 वर्षीय मां ने सरोगेट मदर बनने का प्रस्ताव रखा। सबकी रजामंदी से केली की मां ने सरोगेसी के जरिए 6 जनवरी को एक बच्ची को जन्म दिया। केली और उसके पति इस उपहार को पाकर बेहद खुश हैं।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब! नानी ने दिया नातिन को जन्म