scriptगजब! 994 फीट की ऊंचाई पर कांच के प्लेटफॉर्म पर सफर | Glass skywalk built on the top of skyscraper in China | Patrika News
दुनिया अजब गजब

गजब! 994 फीट की ऊंचाई पर कांच के प्लेटफॉर्म पर सफर

शहर में पर्यटकों को आकर्षित के लिए इन दिनों अनोखा तरीका आजमाया जा रहा है

Dec 30, 2015 / 12:43 pm

अमनप्रीत कौर

Skywalk

Skywalk

बीजिंग। चीन के लियुझोऊ शहर में पर्यटकों को आकर्षित के लिए इन दिनों अनोखा तरीका आजमाया जा रहा है। यहां एक बहुमंजिला इमारत ‘यांडिंग’ के 76वीं मंजिल पर बाहर की ओर 4.9 फीट का कांच का प्लेटफार्म बनाया गया है। पर्यटकों के लिए इस पर सफर करना एक साहसिक खेल की तरह है। इस दौरान वे सुरक्षा साधनों से लैस रहते हैं और उन्हें शहर का अद्भुत नजारा देखने का मौका मिलता है।

यह वॉक वे 208 मीटर लंबा है। इस पर चलने के लिए 30 मिनट दिए जाते हैं और हर बार पांच सैलानियों के साथ दो सिक्यॉरिटी इंस्ट्रक्टर्स चलते हैं। यह चीन का चौथा और गुआंगजी का पहलाआउटडोर ग्लास स्कायवॉक है।

Hindi News / Duniya Ajab Gajab / गजब! 994 फीट की ऊंचाई पर कांच के प्लेटफॉर्म पर सफर

ट्रेंडिंग वीडियो