यहां बच्चा पैदा करने वाले को फ्री में मिलेगा फ्लैट!
इस सरकारी ऑफर का अब तक कई लोग उठा चुके हैं फायदा
Free Home and Case on baby birth
हेलसिन्की। भारत और चीन जैसे देशों में जहां कम बच्चे पैदा करने के लिए सरकारी तौर पर काफी प्रयास चल रहे हैं, वहीं इस दुनिया में एक ऎसा भी देश है जहां बच्चे पैदा करने वाले नागरिकों को सरकार की ओर से फ्री में फ्लैट दिए जा रहे हैं। यह देश फिनलैंड है जहां बच्चे पैदा करने वाले नागरिकों को फ्री में फ्लैट देने के अलावा इन बच्चों के 17 वर्ष के होने तक सरकार कई सारे खर्चे भी उठाएगी।
कुतिया की ऎसी किस्मत! गिफ्ट में मिली हीरे जड़ी एपल वॉच10 हजार यूरो मिलेंगेफिनलैंड के छोटे से कस्बे उताजार्वी में घटती हुई जनसंख्या की समस्या इस कदर बढ़ रही है कि आबादी बढ़ाने के लिए लोगों को फ्लैट और पैसे देकर बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कस्बे में बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को फ्लैट देने के अलावा सरकार 10 हजार यूरो (लगभग 7.25 लाख रूपए) दे रही है।
कोर्ट से मांगी थी लिंग परिवर्तन की इजाज, अब बन गया लड़की17 वर्ष तक आर्थिक मदद भी मिलेगीउताजार्वी कस्बे की आबादी 2901 है जहां फिनलैंड सरकार ने पहले ही 17 वर्ष तक बच्चों के लिए आर्थिक मदद और हर नवजात के लिए जरूरी सामान की किट अनिवार्य कर रखी है। कुछ लोग सरकार के इस ऑफर का फायदा भी उठा चुके हैं।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / यहां बच्चा पैदा करने वाले को फ्री में मिलेगा फ्लैट!