नशे में महिला ने किया सड़क पर डांस, लग गई गाडियों की कतार
यह महिला जीरो डिग्री टेम्प्रेचर में भी आधे कपड़ों में डांस करती रही, देखे पूरा वीडियो
अल्मेटी। कजाखस्तान में भरी ठंड में एक महिला ने नशे में धुत होकर सड़क पर तमाश किया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अल्मेटी शहर में यह महिला शराब के नशे में सड़क के बीच एक कार के सामने डांस करती नजर आ रही है। इसके चलते ड्राइवर को कार आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया और उस लेन की गाडिय़ां काफी देर तक खड़ी रहीं।
खास बात यह रही कि यह महिला जीरो डिग्री टेम्प्रेचर में भी आधे कपड़ों में डांस करती रही। वीडियो में महिला का जैकेट और पर्स सड़क पर पड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार में बैठे ड्राइवर और यात्रियों के जोर जोर से हंसने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। यह पूरा तमाश तब खत्म हुआ जब ड्राइवर अपना सब्र खो बैठा और अपनी कार रोड की दूसरी लेन में लेकर आगे बढ़ गया। यह पूरा वाकया कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / नशे में महिला ने किया सड़क पर डांस, लग गई गाडियों की कतार