scriptनशे में धुत युवक को अपनी ओर आते देख डर कर भाग गया हाथी | Drunk man scared away wild elephant in Haridwar | Patrika News
दुनिया अजब गजब

नशे में धुत युवक को अपनी ओर आते देख डर कर भाग गया हाथी

उत्तराखंड में इस तरह अकसर जानवरों का रिहायशी इलाकों में आ जाने से कई बार लोगों की जा भी जा चुकी है

Feb 21, 2016 / 04:18 pm

अमनप्रीत कौर

elephant

elephant

देहरादून। पास में जंगल होने की वजह से हाथी या तेंदुआ जैसे जानवरों का शहर में आ जाना उत्तराखंड में आम है और अकसर ही यह लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देते हैं। हरिद्वार में हाल ही एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां शराब के नशे में धुत एक युवक के डर से हाथी पीछे हटता चला गया और आखिर में इलाके से ही बाहर हो गया। इस घटना की वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड में इस तरह अकसर जानवरों का रिहायशी इलाकों में आ जाने से कई बार लोगों की जा भी जा चुकी है। देहरादून के नजदीक अच्छीवाला रेंज में जंगली हाथियों के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल जुलाई से नवंबर के दौरान 200 किसानों ने मुआवजे की मांग की थी।


Hindi News / Duniya Ajab Gajab / नशे में धुत युवक को अपनी ओर आते देख डर कर भाग गया हाथी

ट्रेंडिंग वीडियो