ड्राइवर्स ने की शिकायत, थ्री डी होर्डिंग से हो सकता है एक्सिडेंट
यह होर्डिंग इतना रियल लगता है कि लोकल ड्राइवर्स की शिकायत है कि इससे एक्सीडेंट हो सकते हैं
बीजिंग। चीन के शैंगडोंग प्रांत के बिनझाओ में एक चौराहे पर लगा थ्री डी होर्डिंग इन दिनों ड्राइवर्स के लिए मुसीबत बना हुआ है। यह होर्डिंग इतना रियल लगता है कि लोकल ड्राइवर्स की शिकायत है कि इससे एक्सीडेंट हो सकते हैं। हालांकि अब तक एक्सिडेंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।
यह होर्डिंग एक प्रस्तावित सड़क का है, लेकिन इसका ज्यादा रियल दिखना ही मुसीबत बन गया। ड्राइवर्स का कहना है कि होर्डिंग में दिखने वाली रोड इतनी रियल है कि इस पर कोई भी अपनी गाड़ी मोड़ सकता है। बोर्ड के बीच में एक बिजली का खंभा इसे और भी ज्यादा रियल दिखाता है।
Hindi News / Duniya Ajab Gajab / ड्राइवर्स ने की शिकायत, थ्री डी होर्डिंग से हो सकता है एक्सिडेंट