scriptअलर्ट हो गया था ट्रेन ड्राइवर, इसलिए बच गई जान | The train driver was alert, so saved lives | Patrika News
धनबाद

अलर्ट हो गया था ट्रेन ड्राइवर, इसलिए बच गई जान

बरवाडीह-छिपादोहर के बीच रेलवे ट्रैक पर अजनबी को देख अप पलामू एक्सप्रेस के चालक को आशंका हुई।

धनबादJun 26, 2015 / 10:13 am

हितेश शर्मा

train

train

धनबाद। बरवाडीह-छिपादोहर के बीच रेलवे ट्रैक पर अजनबी को देख अप पलामू एक्सप्रेस के चालक को आशंका हुई। चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस जगह रेलवे ट्रैक उड़ाया गया, उससे लगभग आधा किमी पीछे सादे लिबास में कुछ अजनबी को लाइन किनारे देखा था, जो एक्सप्रेस को देख घबरा गए थे। इसके बाद ट्रेन की गति को कम कर दी। इसके बाद रेलवे लाइन के बीच गड्ढा नजर आया तो ब्रेक मार दिया।

इसके बाद सभी ट्रेनें डायवर्ट रूट से रांची पहुंची। डायवर्ट रूट से आने के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे देर आई, जबकि जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब छह घंटे देर से रांची पहुंची।

पलामू एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी थी। विस्फोट से रेल पटरी उड़ चुकी थी। चालक जब तक समझ पाता, तब तक तीन बोगी बेपटरी हो चुकी थी। इत्तेफाक था कि बोगी पलटी नहीं।

पलामू एक्सप्रेस के यात्री पांच घंटे तक घटनास्थल पर भगवान भरोसे रहे। पलामू एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। कोई सहायता नहीं देख कई यात्री सात किमी दूर पैदल चलकर बरवाडीह पहुंचे। एक्सप्रेस के चालक और गार्ड भी घंटों असुरक्षित महसूस करते रहे। पांच घंटे बाद 1:30 बजे रात में छिपादोहर से इंजन ले जाकर पलामू एक्सप्रेस के पीछे की सात बोगियों को यात्रियों सहित वापस छिपादोहर ले जाया गया।

Hindi News / Dhanbad / अलर्ट हो गया था ट्रेन ड्राइवर, इसलिए बच गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो