scriptरेलवे विभाग ने जलाया अतिक्रमण अभियान, पूरी कॉलोनी को किया साफ | Encroachment campaign by the railway department in dhanbad jharkhand | Patrika News
धनबाद

रेलवे विभाग ने जलाया अतिक्रमण अभियान, पूरी कॉलोनी को किया साफ

रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने 60 घरों और खटालों को तोड़ा गया।
अतिक्रमण हटाने गई टीम को शुरू में स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलने पड़ा…

धनबादDec 27, 2016 / 01:27 pm

श्रीबाबू गुप्ता

jcb lasted on illegal encroachments

jcb lasted on illegal encroachments

धनबाद। रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने 60 घरों और खटालों को तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने गई टीम को शुरू में स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलने पड़ा। सख्त रुख अपनाने के बाद लोग अपने-अपने घरों में रखे सामान को बाहर निकालने लगे। कड़ाके की ठंड में कई परिवार एकाएक बेघर हो गए।

जानकारी के अनुसार रांगाटांड़ के बगल में स्थित ट्रैक्शन कॉलोनी में सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। मंगलवार को भी ट्रैक्शन कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने का काम होगा।

रेलवे प्रशासन ने इस इलाके में रह रहे लोगों को कई बार नोटिस दिया था। लेकिन लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस लाइन से 30 जवानों के अलावा आरपीएफ जवानों को मौके पर तैनात किया गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा और आइओडब्ल्यू मनीष कुमार मौके पर डटे हुए थे।

Hindi News/ Dhanbad / रेलवे विभाग ने जलाया अतिक्रमण अभियान, पूरी कॉलोनी को किया साफ

ट्रेंडिंग वीडियो