scriptअजमेरशरीफ मेले को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन | special train will be run for ajmer | Patrika News
दरभंगा

अजमेरशरीफ मेले को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

उर्स को लेकर अजमेर शरीफ में लगने वाले मेला को ध्यान में रखते हुए जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों चलाएगी।

दरभंगाApr 14, 2015 / 02:13 pm

Juhi Mishra

train

train

दरभंगा। उर्स को लेकर अजमेर शरीफ में लगने वाले मेला को ध्यान में रखते हुए जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों चलाएगी। इसके लिए यात्री समस्तीपुर व बरौनी से विशेष गाड़ी पकड़ा जा सकता है।

रेलवे सूत्रों से जानकारी के अनुसार बरौनी से 22 अप्रैल को गाड़ी सं 05285 सुबह 7.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंचेगी तथा इसकी वापसी में 29 अप्रैल को अजमेर से सुबह 5.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक स्लीपर क्लास के पांच, साधारण श्रेणी के छह व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच की व्यवस्था की जाएगी।

Hindi News/ Darbhanga / अजमेरशरीफ मेले को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो