आईएस में भर्ती करने वाला पुणे हवाई अड्डे से गिरफ्तार
ईराक और सीरिया में आईएस आतंककारियों के साथ इंटरनेट में चैट करने के कारण सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रखे हुई थीं
मुंबई। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिल स्टेट (आईएस) में लोगों को भर्ती करने वाले एक शख्स को पुलिस ने पुणे हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह देश छोड़ कर दुबई जाने की फिराक में था। इसके बाद उसे सीरिया जाना था। राज्य पुलिस से जुड़ सूत्रों ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान रऊफ अहमद के रूप में की गई है और वह कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है।
ईराक और सीरिया में आईएस आतंककारियों के साथ इंटरनेट में चैट करने के कारण सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रखे हुई थीं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि आतंकी संगठन के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस वर्ष 14 युवकों को गिरफ्तार किया है।
Hindi News / Crime / आईएस में भर्ती करने वाला पुणे हवाई अड्डे से गिरफ्तार