scriptमारपीट के मामले में ओवैसी ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत | Owaisi surrenders in assault case, gets bail | Patrika News
क्राइम

मारपीट के मामले में ओवैसी ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और अली ने आरोप लगाया था कि ओवैसी के नेतृत्व में एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था।

Feb 08, 2016 / 09:17 pm

विकास गुप्ता

asaduddin owaisi

asaduddin owaisi

हैदराबाद। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस सदस्यों से मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि उन्हें बाद में एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिण क्षेत्र) वी सत्यनारायण के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इसके बाद एक पुलिस ने उनसे पूछताछ की, उन्हें गिरफ्तार किया और चिकित्सीय जांच कराई। सहायक पुलिस आयुक्त (मीरचौक संभाग) एस गंगाधर ने बताया कि बाद में उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें जमानत दी।

एसीपी ने कहा कि अदालत ने उन्हें 5000 रुपये के दो मुचलके जमा करने पर जमानत दे दी। ओवैसी और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ कांग्रेस विधान पार्षद शब्बीर अली और अन्य पार्टी नेताओं पर दो फरवरी को हमले में कथित संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह हमला वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनावों के दौरान किया गया था।

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और अली ने आरोप लगाया था कि ओवैसी के नेतृत्व में एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था। अली ने यह भी दावा किया था कि हमले के दौरान उन्हें दायीं आंख और अन्य स्थानों के नीचे चोट लगी थी। एमआईएम के कुछ कार्यकर्ताओं को भी घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Hindi News / Crime / मारपीट के मामले में ओवैसी ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो