scriptकेरल : 4 लोगों ने युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला | Kerala : Youth beaten to death by four men in broad daylight | Patrika News
क्राइम

केरल : 4 लोगों ने युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

सूत्रों के अनुसार, शब्बीर उस जुर्म का गवाह था जिसे इन चार लोगों ने पिछले साल अंजाम दिया था

Feb 02, 2016 / 09:26 pm

जमील खान

Beaten to death

Beaten to death

त्रिवेंद्रम। केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में चार लोगों ने दिन-दहाड़े एक युवक डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना रविवार की है जब मृतक शब्बीर (23) अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहा था। इसी दौरान चार लोगों ने उसे रोक लिया और बेरहमी से उसकी डंडों से पिटाई करने लगे।

शब्बीर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, लेकिन चार में से तीन लोगों ने उसका पीछा किया और धक्का देकर जमीन पर गिरा फिर से उसकी डंडे से पिटाई करने लगे। उसने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने उसका वश नहीं चला। बेरहमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है मरने के बाद भी चारों उसे डंडों से मारते रहे।

चारों का मन इससे भी नहीं भरा तो उनका ध्यान शब्बीर के दोस्त की तरफ गया। उन्होंने उसकी भी जमकर पिटाई की, लेकिन वह बच गया। घटना के बाद चारों आरोपी फरार हो गए। पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। सोमवार शाम तक एक लाख 73 हजार इस वीडियो को देख चुके थे। वीडियो को 12 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार, शब्बीर उस जुर्म का गवाह था जिसे इन चार लोगों ने पिछले साल अंजाम दिया था। बदला लेने के लिए ही चारों ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। चारों के जाने के बाद स्थानीय लोग शब्बीर और उसके दोस्त को अस्प्ताल लेकर गए। शब्बीर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के अनुसार, हमने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है। हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

Hindi News / Crime / केरल : 4 लोगों ने युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो