पुलवामा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और
राज्य पुलिस ने अवंतीपोरा प्लांट नर्सरी क्षेत्र में दो आतंककारियों को मार
गिराया
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंककारियों को मार गिराया। इन आतंककारियों की पहचान की पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और राज्य पुलिस ने अवंतीपोरा प्लांट नर्सरी क्षेत्र में दो आतंककारियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा, पहले सुरक्षा बलों की आंतककारियों के साथ इसी जिले के काकापोरा इलाके के पूछल गांव में मुठभेड़ हुई। लेकिन वहां से आतंकी भागने में सफल हो गए और अवंतीपुरा के प्लांट नर्सरी में जाकर छुप गए थे, जहां सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर हमला किया और मुठभेड़ में दो आतंककारियों को मार गिराया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर समेत 8 से 9 आतंकवादी इस मुठभेड़ में शामिल थे। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि आतंककारियों का कमांडर मारा गया या भागने में कामयाब
रहा।
Hindi News / Crime / पुलवामा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर