scriptदंतेवाड़ा: माओवादियों ने 1 ग्रामीण को मारा, अन्य को छोड़ा | Chhattisgarh: Maoists kill 1 hostage, release rest | Patrika News
क्राइम

दंतेवाड़ा: माओवादियों ने 1 ग्रामीण को मारा, अन्य को छोड़ा

सुकमा
जिले में माओवादियों ने बंधक बनाए गए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है

May 09, 2015 / 11:12 pm

सुभेश शर्मा

dantewada

dantewada

रायपुर। सुकमा जिले में माओवादियों ने बंधक बनाए गए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। मरेनगा के रहने वाले ग्रामीण सदाराम नाग की हत्या माओवादियों ने जन अदालत के दौरान की। वहीं बंधक बनाए गए अन्य ग्रामीणों को छोड़ दिया गया है। बस्तर रेंज के आई जी ने बताया कि, माओवादियों ने सुकमा जिले के गीदाम और मुनगा ने ग्रामीणों को बंधक बनाने के बाद जन अदालत की थी।

आईजी ने बताया, “सदाराम बारू नदी पर बन रहे पुल पर मुंशी के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि उसकी मौत किस तरह हुई इस बात का अभी पता नहीं चल सका है।” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से ठीक चार घंटे पहले शनिवार सुबह नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने दंतेवाड़ा जा रहे करीब 400 ग्रामीणों को अगवा कर लिया गया था।

इस दौरान पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा में कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। दंतेवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “कंधे पर हल ही विकास ला सकता है, ना की बंदूक।” राज्य में नक्सलियों की हिंसा को लेकर पीएम ने कहा कि, मौतों का तांडव नाटक खत्म होगा। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बात की पुष्टि की थी कि सुकमा जिले के 200 से ज्यादा ग्रामीणों को माओवादियों ने बंधक बना रखा है। सीएम के मुताबिक पांच से छह लोग विद्रोहियों से बंधकों को रिहा करने को लेकर बात कर रहें थे।

Hindi News / Crime / दंतेवाड़ा: माओवादियों ने 1 ग्रामीण को मारा, अन्य को छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो