scriptजहीर को रणजी टीम में जगह नहीं, मुंबई ने कहा- पता नहीं कहां है वो | Zaheer will not play Ranji Trophy Match, Mumbai Not know where is he | Patrika News

जहीर को रणजी टीम में जगह नहीं, मुंबई ने कहा- पता नहीं कहां है वो

40 बार की रणजी चैंपियन मुबई टीम ने दो आंध्र प्रदेश और पंजाब के खिलाफ शुरूआती मैचों के लिए जहीर खान को नहीं चुना है।

Sep 28, 2015 / 03:02 pm

शक्ति सिंह

zaheer khan

zaheer khan

नई दिल्ली। लगता है कि इस साल रणजी ट्रॉफी पर ग्रहण लगा हुआ है। पहले ईशांत शर्मा को दिल्ली टीम ने फोन न उठाने पर नहीं चुना था अब ऎसा ही विवाद जहीर खान के हुआ है। 40 बार की रणजी चैंपियन मुबई टीम ने दो आंध्र प्रदेश और पंजाब के खिलाफ शुरूआती मैचों के लिए जहीर खान को नहीं चुना है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(एमसीए) का कहना है कि उन्हें जहीर कहां है इसकी जानकारी नहीं है।



एमसीए के संयुक्त सचिव डॉ. उमेश खानविलकर का कहना है कि शुरूआती दो मैचों के लिए जहीर खान उपलब्ध नहीं है। एक बार वे उपलब्ध हो जाएंगे उनकेचयन पर विचार किया जाएगा। टीम चयन से पहले जहीर ने न तो प्री सीजन कैम्प में हिस्सा लिया और न ही वे तैयारी शिविर में आए। इससे सवाल उठ रहा है कि आखिर जहीर खान गए कहां?



जहीर से पहले ईशांत शर्मा को विदर्भ के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम में न चुने जाने पर बवाल हो गया था। दिल्ली टीम की चयन समिति के चेयरमैन विनय लाम्बा ने बताया कि हमने ईशांत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न मैसेज का जवाब दिया। इस पर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद ईशांत को टीम में चुना गया था।



जहीर खान ने आखिरी बार फरवरी 2014 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ वेलिंग्टन में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वे फिटनेस से जूझ रहे हैं और कंधे की चोट के चलते पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। इसके बाद पिछले साल आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर खेले थे जहां उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा भी जताई थी।

Hindi News / जहीर को रणजी टीम में जगह नहीं, मुंबई ने कहा- पता नहीं कहां है वो

ट्रेंडिंग वीडियो